सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक
दारू (हज़ारीबाग)- प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय महेशरा और सरस्वती उच्च विद्यालय दारू में सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों की जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित ज किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घटान प्रखंड प्रमुख कुमारी स्वेता, दारू थाना प्रभारी अमित कुमार,जिनगा मुखिया पिंकी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी टोप्पो ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्कूटी , बाइक या अन्य वाहन ना चलाये, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे। सड़क सुरक्षा प्रमुख ने सभी छात्र छात्राओं को प्रत्येक दिन विद्यालय में उपस्थित होने को लेकर बात कही साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर उनसे संवाद किया साथ ही उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्या ही ऐसी चीज है जिसे ना छीना जा सकता है ना चुराया जा सकता है ।जिनगा पंचायत मुखिया पिंकी देवी ने संबोधित करते हुए कहा सड़क पार करते वक्त अपने बाएं तथा दाहिनी ओर देखकर ही रोड क्रॉस करें। बाइक चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें । साइबर अपराध से बचने के लिए कहा कि किसी भी अनजान नंबर से कॉल आए और ओटीपी वा अनय जनकारी पूछे तो नहीं बताना चाहिए वहीं कॉल को डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए और अपने नजदीकी थाना में सूचना देनी चाहिए ।मौके पर यातायात थाना के एएसआई सुनील कुमार , थाना प्रभारी अमित कुमार, पिंक पेट्रोलिंग टीम हृदय नारायण सिंह,एएसआई सरफराज अहमद, हवलदार महताब आलम,जिनगा पंचायत की मुखिया पिंकी देवी, महेशरा मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक शाह मंच संचालक सैयद मंजर हसन उपस्थित रहे।

