कक्षा 8, 9 एवं 10 के बच्चों को आईटीबीपी कैम्प का कराया भ्रमण
सुमन मिश्रा, कटिहार:भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सिसिया कटिहार में स्थित 48 वीं वाहिनी में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वाहिनी के नजदीकी परमानंदपुर गांव के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8, 9 एवं 10 के बच्चों को कैम्प परिसर में भ्रमण कराया गया। जिसमें केंद्र परिसर के बारे में जानकारी एवं इसके उपरांत हथियार प्रदर्शन एवं हथियारों के विषय में जानकारी साथ ही साथ पर्वतारोहन के आवश्यक साजो समान प्रदर्शित करते हुए उनके विषय में जानकारी प्रदान की गई। वाहिनी कमांडेंट श्री रविंद्र कुमार द्वारा बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव के विषय में बताया गया एवं वाहिनी एडज्यूटेंट रवि वैश्य द्वारा बच्चों को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती होने के नियमों को बताया गया एवं भर्ती होने के लिए उत्साहित किया गया। इसके पश्चात बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी में तैनात अधिकारी अरिर्मदन कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट जेडी अभिषेक कुमार,सहायक कमांडेंट अभि० सुरेंद्र सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फिरदोस अख्तर आदि उपस्थित थे।