बच्चों ने रामायण प्रसंग नाटक मंचन कर और डांडिया डे मनाकर दशहरा उत्सव के उद्देश्य को बतलाया
लातेहार : शहर के जलता स्थित भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज सी सी ए कार्यक्रम के अंतर्गत ” डांडिया डे ” मनाया। साथ ही साथ बच्चों ने रामायण के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर सभी को दशहरा पर्व के बारे में भी बतलाया।” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा एक और दो के बच्चों ने दुर्गा पूजा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और कक्षा तीन और 4 के विद्यार्थियों ने हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया।
सीनियर में कक्षा पाँच, छह, सात और आठ के बच्चों ने रामायण के प्रसंग को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया । बच्चों ने भगवान श्री राम,लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न ,राजा दशरथ ,हनुमान, सुग्रीव, वानर सेना, माँ दुर्गा, रावण और अयोध्या वासी बनकर प्रस्तुति दी । मंच पर उतरे छोटे छोटे बच्चों को इस मनमोहक रूप में देखकर दर्शक दीर्घा में उपस्थित विद्यालय परिवार जोरदार तालियों से इनका स्वागत किया । सभी बच्चों में अपने अपने चरित्र-पात्र प्रस्तुति को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला ।
विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री सूरज कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक में तीन दृश्यों को दर्शाया गया । सर्वप्रथम भगवान श्रीराम का अपने पिता राजा दशरथ के वचन का पालन करते हुए 14 वर्षों का वनवास दिखाया गया। फिर सरयू नदी के दृश्य को दिखाया गया। वन में लंकापति रावण के द्वारा माता सीता का हरण तत्पश्चात प्रभु श्री राम के द्वारा अपने सेवक हनुमान और उनकी वानर सेना की मदद से लंका में जाकर लंकापति रावण का वध कर के माता सीता को छुड़ाना दिखाया गया ।
दूसरे दृश्य में प्रभु श्रीराम अपने अनुज भ्राता लक्ष्मण,भार्या माता सीता, सेवक हनुमान और वानर सेनाओं के साथ अयोध्या नगरी में आगमन और अयोध्यावासियों में खुशी की लहर एवम उनके द्वारा घी के दिये जलाकर गीत संगीत नृत्य के माध्यम से खुशियों को व्यक्त करना आदि दृश्यों को प्रस्तुत किया गया ।
विद्यालय के सभी बच्चों ने नवरात्र सेलिब्रेशन में एक से बढ़कर एक मनमोहक डांडिया- गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रभात रंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों,शिक्षक-शिक्षिकाओं,कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में अपनी धार्मिक संस्कृति के प्रति सकारात्मक संदेश और सामाजिक जागरूकता फैलती है। "बुराई पर अच्छाई की जीत" का संदेश देता ये पर्व हम सभी के जीवन को समृद्ध करे । प्रभात रंजन ने विद्यालय परिवार को दशहरा की शुभकामनाएं भी दीं । मंच संचालन करते हुए संगीत शिक्षक सूरज मिश्रा और अरुण पांडेय ने अपने रामायण चौपाई और गीत संगीत से नाटक मंचन में एवं रूप सज्जा में शिक्षिका शकुंतला पाल ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राकेश रंजन तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी ,अजीत कुमार, सुशील कुमार दुबे ,बसंत कुमार,बी एन साहा एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

