एनएफ रेलवे मालीगांव के चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने स्टेशन का किया निरीक्षण

फारबिसगंज
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल सेफ्टी और सुरक्षा की दृष्टि से एन एफ रेलवे मालीगांव से पहुंचे (सीएसओ) चीफ सेफ्टी ऑफिसर ने निरीक्षण किया।इस दौरान सीएसओ ने रेलवे स्टेशन पर पटरियों ,ट्रेक समपार फाटक एवं पैनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को रेल और यात्रियों की सुरक्षा और सेफ्टी के लिए दिशा निर्देश दिए।रेलवे स्टेशन पर सीएसओ एम के अग्रवाल ने स्टेशन प्रबंधक मनोज झा एवं अन्य सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन पर सभी विभागों में निरीक्षण किया। जिसमें हाल में स्टेशन पर बदली गई पटरियों का पैदल निरीक्षण, सिग्नल, टेलीकॉम, इंजीनियरिंग विभाग, ट्रेक और गेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने और संबंधित अधिकारियों को जरूरतमंद सामग्री की पूर्ति कराने के निर्देश दिये।वही सीएसओ ने विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान देते हुए कमियों को दूर करने को कहा, साथ ही यात्रियों की सेफ्टी के लिए सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये।वही बिना सूचना के 2 नम्बर प्लेटफार्म पर सामाजिक कार्यकर्ता आयुष अग्रवाल के गाड़ी रुकने की शिकायत पर स्टेशन प्रबंधक एवं ऑपरेटिंग विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग को कोताही न बरतने के निर्देश दिये गये।स्टेशन पर सीसीटीवी लगने के साथ सीएचओ ने
सभी विभागों से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिये।इस मौके चीफ सेफ्टी के अलावे उनके साथ अधिकारियों में डिप्टी सीई राजवीर,सीनियर डीईओ अमित सिंह,सीनियर डीएसओ राजीव कुमार झा,डिप्टी सीएसओ ट्रेफिक अशेश्वर झा,सीनियर डीएसटीई कटिहार के मीठा लाल मीणा,डीईई देवोजित मिश्रा,एसएसई विनोद कुमार सिंह,मनोज कुमार रॉय,सहित आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह,ललित ठाकुर,समीर रॉय,कैलाश कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।सीएसओ कटिहार से स्पेशल ट्रेन से फारबिसगंज पहुँचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *