सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने रामनवमी शोभायात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत किया
खूंटी: हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के मौके पर आपसी भाईचारे का पैगाम सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने दिया है। कमेटी के द्वारा शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों के बीच टॉफी और ठंडा जल का वितरण किया।

कमेटी के वरीय सदस्य सयूम अंसारी ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने वर्षों से आपसी भाईचारगी की परंपरा को बनाए रखा है। जुलूस मे आए मां बहन बूढ़े बुजुर्ग बच्चे बच्चियों को स्टॉल लगाकर चना और शरबत पिलाया गया। साथ ही फुल माला पहना कर सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यहां पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय एक दूसरे का पर्व त्यौहार भाईचारे के साथ मनाते हैं। यहां पर कोई भी भेदभाव नहीं है।

