ऑनलाइन गेमिंग पर अब रोक लगाएगी केंद्र सरकार
नई दिल्ली : सरकार ऑनलाइन गेमिंग के लिए सख्त दिशानिर्देश तैयार कर रही है। इन नियमों के उल्लंघन पर सरकार के पास गेम रोकने का अधिकार होगा। इस गेमिंग में शर्त लगाकर धन का लेन-देन करने, खेलने वालों को उसकी लत लगाने और खेलने वालों को अंतत: आर्थिक नुकसान पहुंचाने का षडयंत्र निहित होते हैं। इस बाबत कई शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने नियमों को कड़ा करने का निर्णय लिया है। ऐसे गेम पर अब रोक लगेगी।
यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना तकनीक मामलों के मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी है। चंद्रशेखर ने कहा कि आनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। उसमें हम तीन तरह के गेम के लिए अनुमति नहीं देंगे। इसमें धन का लेन-देन पूरी तरह से रोका जाएगा, क्योंकि गेम में धन के सशर्त लेन-देन से खेलने वालों को नुकसान पहुंचता है। लोगों में इसकी लत पड़ती है। सरकार इस तरह के चल रहे गेम बंद कराएगी।
शुक्रवार को चंद्रशेखर ने कहा था कि सरकार आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) के लिए इस तरह के नियम और व्यवस्था बनाएगी जिससे तकनीक प्रेमी नागरिकों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआइ) को लेकर हमारा रुख बहुत सामान्य है।
उन्होंने कहा कि हम उसे उसी तरह से संचालित करेंगे जैसे कि वेब 3 या अन्य किसी नई तकनीक को करते हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखेंगे कि उससे देश के नागरिकों को कोई नुकसान न हो। चंद्रशेखर ने मोदी सरकार द्वारा डिजिटल तकनीक के विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी है।