सीसीएल ने रिकॉर्ड तोड़ कोयले का उत्पादन किया, 2021-22 में 70 एमटी कोयला डिस्पैच किया
रांची: सीसीएल ने रिकॉर्ड तोड़ कोयले का उत्पादन किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 68.83 एमटी कोयले का उत्पादन हुआ है. मार्च में 29 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 11.2 एमटी प्रोडक्शन हुआ है. 70 एमटी डिस्पैच कर सीसीएल ने अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
झारखंड सरकार के क्लेम पर भी की स्थिति स्पष्ट
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने झारखंड सरकार के 1.36 लाख करोड़ के बकाये पर कहा कि आठ जिलों में डीसी के नेतृत्व में कमेटी बनी है. इसमें कंपनी के एजीएम बतौर मेंबर हैं. सरकार के क्लेम का एसेसमेंट हो रहा है. उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक रिपोर्ट आ जाएगा. उस आधार पर पेमेंट किया जाएगा.
आम्रपाली प्रोजेक्ट पर सीएमडी ने रखी अपनी बात
सीसीएल के सीएमडी ने कहा कि आम्रपाली प्रोजेक्ट के 50 किलोमीटर एरिया में दो दर्जन से ज्यादा टोले आते थे. इस वजह से पहले से संचालित 7 किलोमीटर वाली सड़क पर ढुलाई शुरू की गई. हालांकि इस रास्ते में करीब 8 हेक्टेयर वन भूमि है. इस लिहाज से इसे अंडर वायलेशन में डाल दिया गया है. रास्ते का इस्तेमाल करने के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा गया है.
पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई में 12 फीसदी का इजाफा
सीएमडी ने कहा कि पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. हालांकि उन्होंने स्वीकार की पावर प्लांट्स में कम से कम 22 दिन का स्टॉक होना चाहिए लेकिन इसकी तुलना में अब भी 12 दिन का स्टॉक मेंटेन है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस साल मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा कोयले का उत्पादन कर इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. सीसीएल के साथ 40 पावर प्लांट्स लिंक्ड हैं.

