डायन बताकर मां और बेटी को पीटने का आरोप, थाने में मामला दर्ज

पटना। बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के कंसारी गांव में मां और बेटी को डायन बताकर जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना 10 July 2024 दिन बुधवार को पटना के गौरीचक थाने को दी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम है। पटना के गौरीचक थाना की SDPO चिंकी कुमारी ने बताया कि कंसारी गांव की एक महिला के द्वारा गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन बताकर प्रताड़ित करने और लड़ाई झगड़ा करने का मामला का लिखित शिकायत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के रुनझुन कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनकी मां और बेटी दोनों को डायन का आरोप लगाकर बराबर प्रतारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए। इलाज के लिए उन्होंने पटना के संपतचक के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती होकर इलाज कराया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पटना के गौरीचक थाना को दी है। उन्होंने गौरीचक थाना से लिखित आवेदन देने के बाद न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी ۔۔ मंगलसूत्र, कान की बाली छीन लिया गया। इस मामले को लेकर पटना गौरीचक की SDPO चिंकी कुमारी ने बताया कि घटना में किन-किन लोगों की संलिप्ता है। इसकी छानबीन की जा रही है। इस मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *