कैबनिट मंत्री बन्ना गुप्ता ने किन्नरों की हौसला आफजाई की
रांचीः सूबे के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को किन्नरों की हौसलाआफजाई की। मौका था किन्नरों द्वारा निकाले गए प्राइड मार्च का। यह मार्च साकची शहीद चौक जुबिली पार्क वे भी इंसान हैं, उनसे नफरत मत किजिये। बन्ना गुप्ता ने कहा कि थर्ड जेंडर को ज्यादा अवसर देने की जरूरत है। उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चलें कि टाटा स्टील ने थर्ड जेंडर के कई लोगों को अपने यहां नौकरी भी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज के ही दिन थर्ड जेंडर को उनका अधिकार दिया था

