कैबिनेट का फैसला,मंईयां सम्मान योजना की राशि दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई गई, पारा शिक्षकों को भी ईपीएफ का फायदा

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। हेमंत कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर मुहर लगी है।
माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले हेमंत कैबिनेट की ये अंतिम कैबिनेट बैठक थी। सबसे बड़ा फैसला मंईयां सम्मान योजना को लेकर की गई है जिसके अंतर्गत दी जाने वाली राशि 1000 से बढ़ाकर ढ़ाई हजार की गई। झारखंड के 62 हज़ार पारा शिक्षकों को अब मिलेगा EPF का लाभ। कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली स्वीकृति।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
नेतरहाट के विकास 43 करोड़ 8 लाख की स्वीकृति नेतरहाट के तर्ज में चाईबासा, दुमका , बोकारो में आवासी विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति
वाल्मिक छात्र योजना होगा राज्य में लागू
पारा शिक्षकों, सहायक अध्यापक सहित अन्य कर्मचारियों को मिलेगा कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधा महागामा के ठाकुर गगंती में डिग्री महाविद्यालय का होगा निर्माण
बहरागोड़ा में महिला महाविद्यालय खुलेगा
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के नियमावली में संशोधन रिनपास निदेशक नियुक्ति और शेवाशर्त नियमावली में संशोधन
पोटका में बनेगा राजकीय पॉलीटेक्निक
असम के चाय बागान में ले जाए गए राज्य के 15 लाख झारखंडी आदिवासियों के लिए झारखंड सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के गठन का प्रस्ताव अन्यान में पारित
आदिवासी कल्याण मंत्री की अगुवाई में जायेगी टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *