बक्सर का छवि पाकिस्‍तान की जेल में 12 साल काटकर घर लौटेगा

बक्सर: बक्सर का छवि पाकिस्तान की जेल में 12 साल काटकर अपने घर पहुंचेगा। वह 12 साल पहले भटककर पाकिस्तान चला गया था। छवि को पंजाब के गुरुदासपुर से लाने के लिए बक्सर से एक टीम भेजी गई है। दो दिन पूर्व पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी बार्डर पर छवि मुसहर को बीएसएफ के जवानों के सुपुर्द किया था। अभी वह पंजाब के गुरुदासपुर जिला प्रशासन की निगरानी में है।

एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर से पुलिस टीम तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को ही छवि को गुरुदासपुर से बक्सर लाने के लिए चल चुकी है। मंगलवार को किसी भी समय छवि बक्सर पहुंच जाएगा। इधर, बेटे के घर लौटने की खुशी में मां वृति देवी के मुंह से बोल नहीं फूट रहे। कहा, भगवान ने उनकी फरियाद सुन ली है। बेटे के घर आने पर वह कुल देवता की पूजा करेंगी, साथ ही मोहल्ले में भोज करेंगी। बड़े भाई रवि ने ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया। छोटे भाई गोरख ने बताया कि रविवार को भाई से बात हुई थी, उसने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है।
2009 में चौसा के खिलाफतपुर का रहने वाला शादीशुदा छवि मुसहर अचानक घर से गायब हो गया था। तमाम खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। छवि के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने भी किसी दूसरे के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया। वह अपने साथ अपने एकमात्र पुत्र को भी लेते गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *