व्यवसाई अरुण कुमार साबू ने मुरहू प्रखंड क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य के लिए किया नामांकन
खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। वहीं मुरहू प्रखंड क्षेत्र से जाने माने व्यवसाई अरुण कुमार साबू ने गुरुवार को मुरहू पंचायत समिति के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने खूंटी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने आए अरुण कुमार साबू के साथ उनकी मां शारदा साबू सहित सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री साबू ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी।
पंचायत क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना;बिजली की व्यवस्था ठीक कराना सहित लोगों की जन आकांक्षाओं में खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि मुरहू क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को वनोत्पाद से जोड़ना है।
उनको बाजार उपलब्ध करना है। श्री साबू की पत्नी रामा साबू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रहा है की मेरे पति जनप्रतिनिधि बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच इनका पकड़ है।समाज के सभी वर्गों का साथ मिल रहा है। वहीं अरुण साबू की माता शारदा साबू ने कहा कि अरुण निस्वार्थ रूप से मुरहू क्षेत्र की जनता का करेगा। वहां के लोग भी इनको पसंद करते हैं।

