बजट सत्रः धरने पर बैठे कांग्रेस एमएलए डॉ इरफान, तो विनोद सिंह ने काला -बिल्ला लगाकर पुलिसकर्मियों का किया समर्थन
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक डॉ इरफान सदन के बाहर धरने पर बैठे। इरफान स्वास्थ्य कर्मियों की मांग के समर्थन में तो विनोद सिंह पुलिसकर्मियों के समर्थन में अपना विरोध जताया। इरफान अंसारी ने कहा कि सदर अस्पताल एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की मांग बिल्कुल जायज है. सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि इसपर त्वरित कार्यवाही की जाये. विनोद सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों की मांग जायज है.


