बंधु तिर्की ने की डीके शिवकुमार से मुलाकात, बोले जल्द झारखण्ड आऊँगा
रांची: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शुरावर को बेंगलुरु में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. श्री तिर्की ने शिवकुमार को झारखण्ड का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
श्री तिर्की ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महत्वपूर्ण जीत के लिये बधाई देते हुए श्री शिवकुमार से कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की स्पष्ट विजय का दूरगामी प्रभाव राष्ट्रीय राजनीति पर पड़ेगा और इससे देश की धर्मनिरपेक्ष शक्तियाँ मजबूत होगी.
इस अवसर पर बातचीत के दौरान श्री शिवकुमार ने कहा कि वे जल्द ही झारखण्ड आयेंगे और वहां माँ देवड़ी के दर्शन करने के साथ ही झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे. साथ ही उन्हें विश्वास है कि वे झारखण्ड के लोगों से प्रेरित भी होंगे. श्री शिवकुमार ने कहा कि झारखण्ड उनके बेहद पसंदीदा प्रदेशों में से एक है और वहाँ के विषय में उन्होंने बहुत कुछ सुन रखा है विशेष रूप से झारखण्ड के सीधे-साधे लोगों के शांत-सरल स्वभाव को आदर्श बताते हुए उन्होंने उनकी कर्मठता की सराहना की.