प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का विधायक बैद्यनाथ राम ने किया उद्घाटन
लातेहार: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन लातेहार प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक बैद्यनाथ राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं व योजनाओं का लाभ जरुरतमंद व्यक्ति को मिले इस उद्देश्य से जिला अंतर्गत 14 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्टॉल लगाकर स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी लोगों को दी जाएगी। प्रखण्ड स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, कुष्ठ नियंत्रण, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, टी०बी० नियंत्रण, परिवार कल्याण, मलेरिया, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी जांच (आंख, कान, गला), अंधापन की रोकथाम (आंखों की जाँच) धूम्रपान और तंबाकू उत्पाद के सेवन के दुष्प्रभाव , कैंसर नियंत्रण हेतु जागरूकता, व्यक्गित / पर्यावरणीय स्वच्छता, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पुर्नवास, पोषण के लिए परामर्श, आर०टी०आई० / एस०टी०आई०/ एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, युनानी, होम्योपैथी इत्यादि सेवाएं प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य मेला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर एवं दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य मेला का लाभ लेने की अपील किया l
विधायक ने स्वास्थ्य मेले में लगे सभी 16 स्टॉलों का अवलोकन कर जानकारी लिया l इस दौरान लगभग 464 लाभुकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया एवं दवा उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान शिशु रोग, किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, नेत्र रोग, दंत रोग, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, डायबिटीज समेत अन्य रोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य मेला में 14 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लातेहार , प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।