सेवा पखवाड़ा में भाजयुमो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

सरायकेला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू हुए “सेवा पखवाड़ा” के निमित जिला भाजपा युवामोर्चा के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय महतो ने किया। युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य के नेतृत्व में संपन्न हुए रक्तदान कार्यक्रम में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने मौजूदगी से रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से देश और समूचा विश्व क्रिएटिव लीडरशिप के नए आयाम को देख रहा है। जिसमें देश के युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। और आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं। जो किसी न किसी के जान बचाने के काम आएगा। और थैलेसीमिया जैसे मरीज की जीवन रक्षा के काम आएगा। युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भातृत्व बहुत बड़ा उदाहरण है। संपन्न हुए रक्तदान शिविर में कुल 152 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो और भाजपा युवामोर्चा के वर्तमान जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्या रहे।
कार्यक्रम के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, जिला के प्रभारी जेबी तूबीद, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मंगल सोय, गणेश माहली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, दुलाल स्वांसी, बद्री दरोगा, सुधीर मंडल, अभिजीत दत्ता, सूर्या देवी, सोहन सिंह, दीपक मांझी, रीता दुबे एवं जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा की प्रमुख उपस्तिथि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *