दिल्ली में BJP की धांसू एंट्री… टूट गई केजरी’वॉल’, जंग’ में सिसोदिया भी हारे
दिल्ली: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. वे काउंटिंग सेंटर छोड़कर चले गए हैं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. वहीं, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और कालकाजी सीट पर आतिशी भी पीछे चल रही हैं.
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा, जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया. करीब 600 वोट से पीछे रह गया.

