बीजेपी का 42 वां स्थापना दिवसः राज्य गठन के बाद से झंझावतों को झेलते हुए आगे बढ़ी, सार दर साल आता रहा निखार
रांची: देश में छह अप्रैल 1980 को बीजेपी की नींव रखी गई थी। इन 42 साल में बीजेपी ने तमाम झंझावतों को झेलते हुए आगे बढ़ी। साल दर साल निखार आता गया। कभी दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी आज केंद्र के साथ कई राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है. आज हम बात कर रहे हैं झारखंड में बीजेपी की। वैसे तो झारखंड में बीजेपी शुरू से ही दमदार रही। सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बीजेपी से ही थे। यूं कहें कि झारखंड में बीजेपी का कमल खिलता रहा है. इसके पीछे कई वजह रही है. झारखंड में संघ की सक्रियता का लाभ भी बीजेपी को आगे बढ़ने में मिला. फिर बीजेपी के अर्जुन मुंडा को ही राज्य की बागडोर मिली। कार्यकर्ताओं की सक्रियता के कारण लगभग 15 साल बीजेपी झारखंड में सत्ता में रही है.
बीजेपी ने झारखंड में तीन सीएम दिए
बीजेपी ने झारखंड में तीन सीएम दिए। बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास बीजेपी के तीन मुख्यमंत्री रहे। खास बात यह भी रही कि रघुवर दास की सरकार झारखंड में पहली ऐसी सरकार साबित हुई जिसने अपना कार्यकाल पूरा किया.ये अलग बात है कि बीजेपी को कई बार सत्ता से बाहर भी होना पड़ा।
झारखंड गठन के बाद बीजेपी ने कई झंझावतों को भी झेला
झारखंड गठन के बाद बीजेपी ने कई झंझावतों को भी झेला। पार्टी के कई दिग्गज नेता इधर से उधर भी शिफ्ट कर गए। इस खींचतान का खामियाजा पार्टी को भी उठाना पड़ा। बाबूलाल,रवीन्द्र राय, दीपक प्रकाश, सरयू राय सहित कई बड़े चेहरे का बगावती तेवर इसका गवाह है. हालांकि सरयू राय को छोड़कर सभी फिलहाल पार्टी की प्रमुख भूमिका में हैं.

