केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रांची :केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनसे मिलने पहुंचे। समाजसेवी सीमा राय ने भी उनसे मुलाकात कर संगठन पर चर्चा की।
मंत्री ने सीसीएल और सीएमपीडी के कार्यों की समीक्षा की। मीडियाकर्मियों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान होना है, उसका तुरंत समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा जिन समस्याओं का समाधान किया जाना है, उसमें कोताही बरती जा रही है।
हेमंत सरकार द्वारा लगातार की जा रही रॉयल्टी की मांग पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य को राशि जरूर देगी. लेकिन जो दिया जा रहा है और जो झारखंड सरकार को करना चाहिए, वह नहीं किया जा रहा है. उन्होंने किसानों की मांगों और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही नौकरी भी दी जाएगी।

