भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक नीलकंठ मुंडा को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
खूंटी: भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक से पूर्व स्थानीय विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा को पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि संगठन से मिले कार्य को हम सभी ने बढ़ चढ़ कर काम किया है और खूंटी जिला कार्य करने में अग्रणी रहे हैं। खूंटी जिले में 536 बूथ है जिसमें लगभग 15 से 16 हजार हमारे कार्यकर्ता हैं। जिसमें इन्हीं में से आप सब चुने हुए पदाधिकारी हैं, तो आप सब की जिम्मेदारी ज्यादा है। संगठन से मिले कार्य को गति प्रदान करने में आप सब का भुमिका अहम है। विधायक ने कहा कि हमारे देश में कई प्रधानमंत्री बने जिसमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का प्रधानमंत्री बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और गर्व करने की बात है।अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा शुरू किए गए कार्य योजना को वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कार्य को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।आने वाले 25 तारीख को युवा नव मतदाता सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें आने वाले नव मतदाता प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को जानेंगे देश के जरूरत को समझेंगे तो निश्चित रूप से मोदी जी के विचारों को अपनाएंगे। इसके बाद सखी दीदियों का भी सम्मेलन होने जा रहा है बहुत से डॉन को मालूम नहीं की जेएसएलपीएस राज्य का नहीं केंद्र सरकार का योजना है।
वहीं विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि राम कार्य तो करना ही है साथ ही संगठन से मिले कार्य को भी समय से करना है। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोगों को जोड़ना है। लोग योजना से जुड़े और प्रशिक्षण प्राप्त करें। संगठन से मिले कार्य चलो गांव की ओर के तहत केंद्र सरकार की योजना को जन जन पहुंचाना है। एक बार फिर मोदी सरकार के स्लोगन को दीवाल लेखन करना है। हर बूथ में पांच-पांच दीवाल लेखन करना है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने किया साथ ही अपने सम्बोधन में कहा कि जो भी कार्य हमें मिला है उसे सुचारू रूप से करेंगे तो उसका परिणाम नीचे तक पहुंच पायेगा। हम खुशनसीब भी हैं क्योंकि हमारे पास तीन तीन जनप्रतिनिधि हैं,इससे हमें कार्य करने में उर्जा मिलती है। आज डिजिटल युग है इसलिए हमें जो भी कार्य संगठन ने दिया उसे करें उसे और सरल ऐप में अपलोड करना है।
मंच संचालन जिला महामंत्री विनोद नाग ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री शशांक शेखर राय ने किया। जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा, संजय साहू, कैलाश राम, जिला मंत्री गोपाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष लव चौधरी, मीडिया प्रभारी अनुप साहू, सोशल मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, आईटी संयोजक गुलाब महतो, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य प्रियांक भगत,मण्डल अध्यक्ष क्रमशः सुरेश जयसवाल, निखिल कन्डुलना, मदन मोहन गोप, राम ध्यान सिंह, मोती पातर, युवा मोर्चा अध्यक्ष क्रमशः योगेंद्र नायक, राजेश महतो, रामानंद साहू,मण्डल महामंत्री कलिन्दर राम उपस्थित थे।