भाजपा 6जुलाई को चलाएगी स्वच्छता अभियान,तालाबों एवम अन्य जल स्रोतों की करेगी सफाई
रांची: प्रदेश भाजपा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई जयंती तक एक पेड़ मां के नाम अभियान एवम जल स्रोत सफाई अभियान चला रही।
अब तक प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं द्वारा हजारों की संख्या में फलदार एवम उपयोगी छायादार वृक्ष लगाए गए हैं।
इसी क्रम में पार्टी द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
अरगोड़ा तालाब के सफाई कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,विधायक नवीन जायसवाल,राकेश भास्कर,सूरज चौरसिया,अरुण झा,शोभा यादव,उमेश साहू सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे ।
बड़ा तालाब रांची के सफाई कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह,महामंत्री मनोज सिंह,शिवपूजन पाठक,शामिल होंगे।
टाटी सिल्वे स्थित बड़ा तालाब की सफाई में प्रदेश महामंत्री एवम सांसद प्रदीप वर्मा सुरेंद्र महतो,खिजरी में आरती कुजूर, नगड़ी में शशांक राज शामिल होंगे।

