10 से 12 अप्रैल के बीच सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करेगी भाजपा
दरभंगा- आगामी 10 से 12 अप्रैल के बीच दरभंगा जिला पश्चिमी अंतर्गत सभी 6 विधानसभा में आयोजित होने वाले सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन की सफलता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव एवं बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए पार्टी द्वारा सभी विधानसभाओं में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से यह सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन महत्वपूर्ण है।उन्होंने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपने-अपने विधानसभा में होने वाले सक्रिय समस्याओं के सम्मेलन में निश्चित रूप से भाग लें। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को जिले के सभी जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बिहार प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।बैठक में जिला महामंत्री विजय चौधरी,संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी,सुनील चौधरी,जिला मंत्री राहूल पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

