बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो के बहाने पटना में भाजपा ने दिखाई ताकत
पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के बहाने शनिवार को बिहार प्रदेश भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्जा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो हुआ। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक सड़क के दोनेां ओर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। रोड शो के दौरान जेपी नड्डा के साथ गाड़ी पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवालस डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। साथ में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम चल रहा था। जोश में कार्यकर्ता जोरदार नारे लगा रहे थे। जेपी गोलंबर पर उनके स्वागत में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। ज्ञान भवन में होनेवाले कार्यक्रम में पहुंचने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मालूम हो कि बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आएंगे। वे रविवार को समापन सत्र में शिरकत करेंगे। भाजपा के इस कार्यक्रम को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी खास माना जा रहा है।

