भाजपा एससी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन,अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ चल रहे षडयत्रों से कराया अवगत

रांची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में हो रहे अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ चल रहे षड्यंत्र से अवगत कराया।
अपने ज्ञापन में मोर्चा ने बताया कि किस तरह राज्य में पिछले 4 वर्षों से अनुसूचित जाति आयोग के खाली पदों पर पदस्थापन नहीं किया गया है। वहीं धनबाद में सेप्टिक टैंक की मैनुअल सफाई के दौरान हुए एक सफाई कर्मचारी की मौत से भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियम का बीसीसीएल धज्जियां उड़ा रहा है। पलामू जिला के एक मामले में उन्होंने कहा कि हिंडालको कंपनी वहां के दलितों की कई एकड़ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर वहां खनन का काम कर रहे हैं। लेकिन रैयत को कोई भी मुआवजा राशि नहीं दिया गया। बीआइटी मेसरा के एक चतुर्थवर्गीय दलित कर्मचारी सावना नायक की मौत के बाद उनके आश्रितों को ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही उनके आश्रित को नियोजित किया गया।
ऐसे कई मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल का संरक्षण मांगा एवं इन सभी विषयों पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी कांके विधायक श्री समरी लाल, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार हरि, प्रदेश महामंत्री श्री रंजय भारती एवं श्री रंजन पासवान, मोर्चा के कार्यालय मंत्री प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री जोगिंदर लाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *