बीजेपी सांसद निशिकांत का सनसनी खेज ट्वीट, लिखा ईडी ने लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे नें मंगलवार को ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। यह ट्वीट बेहद सनसनी खेज है। सत्ता पक्ष में इस ट्वीट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सांसद निशिकांत ने दावा किया है कि ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरे झारखंड मंत्रीमंडल को बुलाया है। झारखंड में @dir_ed ने माइनिंग पॉलिसी,शराब पॉलिसी,सभी विभाग के ट्रांसफ़र व पोस्टिंग पॉलिसी , स्मार्ट सीटी पॉलिसी,उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रीमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है इससे पहले सोमवार को सांसद ने ट्वीट कर कहा था कि पिछले तीन वर्षों में बांग्लादेश की लगातार यात्रा करने वाले, झारखंड का पैसा बांग्लादेश के रास्ते भेजने वाले को एनआइए ने खोज लिया है। आदिवासियों के नाम पर परिवारवादी व देशद्रोही व्यक्ति की अब खैर नहीं। फिर एक और ट्वीट में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय तो कोटरीवार तक पहुंचकर आपके पास पहुंच गई, गलती नहीं सही से ही पहुंची है। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में मौखिक और हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि भ्रष्टाचार के तार आपसे जुड़े हैं, यह भाषण किसके लिए?

