बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे का ओपेन चैलेंज, ट्वीट कर कहा मैं चोरी का खुलासा करता रहूंगा
रांचीः बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे हेमंत सरकार के खिलाफ दिन ब दिन आक्रमक होते जा रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने ओपेन चैलेंज किया है। अपने ट्वीट में कहा है कि झारखंड में चोर व चोरी पर चर्चा बंद है, कुछ ज्ञानी लोगों को यह नापसंद है कि मैं चोरों के तरीक़े को काहे ट्वीट करता हूँ, चोर के बचाने की फ़ौज ज़िंदाबाद, मैं खुलासा करता रहूँगा। फिर चुटीले अंदाज में ट्वीट कर कहा है कि क्या करें डर से देरी से ट्वीट कर रहे हैं,आज हुई रॉंची के इनकम टैक्स छापेमारी में CA केजरीवाल जी के यहाँ करोड़ों रुपये पकडाऐ। फ़र्ज़ी कम्पनी अलग । झारखंड में तो CA लोगों के यहाँ पैसे पेड़ पर लटका हुआ है,केवल हिलाइए । वाह हो माल मुद्रा पार्टी। उन्होंने रांची, देवघर, बोकारो और कोलकाता के 25 ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी का भी अपने ट्वीट में जिक्र किया है। इससे पहले भी पूजा सिंघल प्रकरण में निशिकांत दूबे ने एक से बढ़कर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी थी।