गीताप्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार देने के निर्णय का भाजपा विधायक ने किया स्वागत

फारबिसगंज:गीताप्रेस गोरखपुर को 2021 का गाँधी शान्ति पुरस्कार दिए जाने पर फारबिसगंज भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया है ।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुई कहा कि भारतीय दर्शन, संस्कृति और ज्ञान परंपरा की वृद्धि और हर भारतीय के हाथों में हमारे सनातनी मूल्यों को पहुंचाने में गीता प्रेस का अविस्मरणीय योगदान है। आज भी आम जनता के बीच भारतीय संस्कृति के प्रति जगे हुए भक्ति भाव में गीता प्रेस की प्रमुख भूमिका है।लेकिन आज विपक्ष मोदी जी के अनायास विरोध में इतना अंधा हो चुका है, किसी भी निर्णय से पहले ही ऊँगली उठी रहती है। अब ये दशकों से निस्वार्थ भाव से धार्मिक विचारों को घर-घर पहुँचाने वाले गीता प्रेस को पुरस्कृत करने पर भी विरोध करने के लिए आमदा हैं। ये कहीं ना कहीं इनके अंदर पनपे हिन्दू विरोध के मानसिक कीड़ें को भी प्रमाणित करता है।बधाई देने वालों में विधायक के अलावा मनोज झा,अविनाश कन्नौजिया अंशु,प्रेम केशरी,अमित निराला,रजत सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *