बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी को रसातल में ले जाने का कर रहे हैं काम : सुप्रियो

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने गलत आचरण से पार्टी को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं। वे मंगलवार को जेएमएम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार का बीजेपी के शीर्ष नेता अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में जाकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उस समीक्षा बैठक में वहां के कार्यकर्ता बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं,उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। बीजेपी का चरित्र और चेहरा इससे दिख रहा है। अब वह भाजपा नहीं रही। समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था बिगड़ रहा है। अब उन्हें रक्षा की जरूरत है और झारखंड के नेता को रक्षा मंत्री का दायित्व मिला है। रक्षा मंत्री का दायित्व बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी सभी समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचते हैं। दुमका लोकसभा में बीजेपी की हार पर तो प्रत्याशी ने इसे मोदी जी हार बताने का काम किया है। जीते हुए सीट पर भी उनके एमपी सुरक्षित नहीं है। बीजेपी रसातल में जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की समीक्षा बैठक में प्रभारी को धक्का देकर भगाया जाता है। बिहार से आकर लगातार चौथी बार गोड्डा से निशिकांत दूबे जीत रहे हैं। सांसद अपने रुतबे का इस्तेमाल कर बाहर से गुंडे मांगते हैं। खुद देवघर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दलित विधायक ने इसकी चर्चा की है। संथाल में हार पर बीजेपी के नेता आपस मे ही भीड़ रहे हैं। अब राजमहल में किस बीजेपी नेता की पिटाई होगी। राजमहल के समीक्षा बैठक में कही एंबुलेंस बुलाना नहीं पड़ जाए। इसलिए इन लोगों की सुरक्षा के लिए रक्षा की जरूरत है।
बीजेपी के जन प्रतिनिधि और विधायकों को उनके ही संपोषित गुडे कार्यकर्ताओं से बचाया जाना चाहिए। बीजेपी को गंदी संस्कृति से बाहर निकलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *