भाजपा को राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : राकेश सिंहा
रांची: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय पर तंज कसते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा को राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है श्री राय को याद रखना चाहिए कि जब राज्य अलग़ हुआ तो राज्य में किस प्रकार बाबूलाल जी ने आग लगाने का काम किया और पहला कर्फ़्यू लगा एक डीएसपी की हत्या हो गई उसके बाद भाजपा शासन में ही सांसद सुनील महतो विधायक महेंद्र सिंह डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या इस बात की पुष्टि करता है कि उनके शासन में कानून व्यवस्था से उपर अपराधी थे
सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार की संजीदगी यह है कि जिस बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों का खौफ और आतंक का साया छाया रहता था आज वहां विकास की लौ जल रही है।उन्होंने कहा कि जिस भाजपा राज्य में श्री राय अमन चैन की बात कर रहे हैं तो उस अमन चैन का आलम यह था कि सरकार की सरपरस्ती में दिन दहाड़े दलित, आदिवासी,अल्पसंख्यक को ज़िंदा जला दिया गया था