बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को मारी गोली,रिम्स में भर्ती
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बिगड़ती कानून व्यवस्था ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को गोली मार दी है. घटना मंगलवार सुबह की है.बाइक सवार तीन अपराधियों ने बॉडीगार्ड के साथ जा रही सुषमा बड़ाइक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को रिम्स में भर्ती कराया.

