बिहार के मंत्री सुमित कुमार खुल कर बाबा बागेश्वर के समर्थन में उतरे
हाजीपुर : बागेश्वर धाम सरकार को लेकर नीतीश कुमार सरकार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ लालू यादव के बड़े बेटे वन व पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुलकर विरोध किया था तो दूसरी तरफ निर्दलीय जीत कर मंत्री बने सुमित कुमार हैं। इन्होंने बागेश्वर वाले बाबा को समर्थन दिया है. दरअसल बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार रविवार को हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी से कोई परेशानी नहीं है। उनसे लोग मिलेंगे।
वहीं, तेज प्रताप यादव के बयान पर कहा कि देखिए उनका मामला व्यक्तिगत है। ऐसा कुछ नहीं है, कोई भी आ सकते हैं। तेज प्रताप द्वारा सेना बनाकर रोकने की बात पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, बिहार सरकार उनको सुरक्षा मुहैया करा रही है।
मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि सरकार सब कुछ दे रही है। ये कहे जाने पर कि सरकार को भी आने का निमंत्रण मिला है। इस पर उन्होंने कहा कि स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि संबंध का मतलब यह थोड़ी होता है कि हम लाठी चलाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताइए कि किसी एक के व्यक्तिगत विरोध से आप यह नहीं कह सकते हैं कि सबने मिलकर विरोध किया है। क्या मतलब है कोई आ रहा है कोई जा रहा है कल हम भी कहीं और जाएंगे तो मेरा विरोध होगा। कुछ लोग विरोध करते रहते हैं।
विरोध करना तेज प्रताप का व्यक्तिगत मामला
सुमित कुमार ने कहा कि उनसे मिलने लोग जा सकते हैं ऐसी कोई परेशानी नहीं है, तेज प्रताप का विरोध करना उनका व्यक्तिगत मामला है। सबने मिलकर उनका विरोध नहीं किया है और धीरेंद्र शास्त्री को बिहार सरकार सुरक्षा मुहैया करा रही है सबकुछ उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं मंत्री सुमित कुमार ने तेज प्रताप पर संकेतों में तंज भी कर दिया और कहा कि संबंध है तो इसका मतलब नहीं कि हम लाठी चलाने के लिए जाएंगे। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि तेजप्रताप ने बाबा को रोकने के लिए लाठी सेना बनाया था।
धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार में जमकर सियासत हुई थी और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाबा के विरोध में डीएसएस नाम का एक लाठी सेना बना लिया था और बाबा को खुला चुनौती देते हुए कहा था कि एयरपोर्ट पर ही बाबा का घेराव कर देंगे ।