बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप पहुंचे रांची, स्वागत के लिए कार्यकर्ता विलंब से पहुंचे एयरपोर्ट
रांची : रांची एयरपोर्ट पर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं से पहले बिहार सरकार के मंत्री सह राजद नेता तेज प्रताप का अगमन हो गया। उनका विमान एक बजे लेंड कर गया। तेज प्रताप एयरपोर्ट से बाहर निकले और गाड़ी में बैठकर सीधे गेस्ट हाउस के लिए निकल गए। जबकि उनके स्वागत के लिए ढोल बाजे के साथ राजद नेताओं की टोली तेज प्रताप के एयरपोर्ट से निकलने के बाद पहुंची।

वहीं देर से पहुंचे प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने मीडिया से कहा कि तेज प्रताप यादव का विमान आज पहले ही आ गया। हमलोग तो समय पर आए हैं। तेज प्रताप के रांची दौरे के बारे में गौरीशंकर यादव ने कहा कि झारखंड में विधायकों की हो रही खरीद परोख्त को रोकने और भाजपा को करारा जवाब देने तेज प्रताप यादव झारखंड पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए साजिश करती रहती है। झारखंड में भी पिछले कई दिनों से भाजपा हेमंत सोरेन सरकार अस्थिर करने की साजिश कर रही है। यूपीए विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। लेकिन राजद के लोग ऐसा होने नहीं देंगे।

