बड़ी राहत : राज्य की एक मात्र पन बिजली परियोजना सिकिदरी हाइडल की दोनों यूनिटों से उत्पादन शुरू

रांचीः राज्य की एकमात्र पनबिजली परियोजना सिकिदरी हाइडल की दोनों यूनिटों से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। सिकिदरी हाइडल की दोनों यूनिटों की क्षमता 130 मेगावाट की है। फिलहाल इससे 105 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार 100 मेगावाट से अधिक बिजली मिलने पर झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिली है। सिकिदिरी हाइडल से पीक ऑवर में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। पीक ऑवर शाम छह बजे से रात्रि के 12 बजे तक का होता है। गर्मी में गेतलसूद डैम में पानी कम होने के कारण सिकिदिरी हाइडल से बिजली का उत्पान बंद था। बताते चलें कि सिकिदिरी हाईडल से सबसे कम दर पर बिजली का उत्पादन होता है। एक यूनिट बिजली उत्पादन में 90 पैसे से एक रूपए तक का ही खर्च आता है। अगले तीन महीने तक मॉनसून होने के कारण इससे लगातार बिजली का उत्पादन होते रहेगा। वहीं गेतलसूद डैम में सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने की भी तैयारी कर रही है। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *