बड़ी खबरः बिहार के 11 मजदूरों की हैदराबाद में मौत
पटनाः बिहार के 11 मजदूरों की मौत हैदराबाद में हो गई. भोईगुड़ा में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 11 लोगों की मौत हुई है। यह सभी बिहार के रहने वाले थे। इनमें से 8 लोग छपरा के हैं। मृतकों में से एक की पहचान मढ़ौरा प्रखंड के बहुआरा पट्टी गांव निवासी सत्येंद्र राम पिता सुकई राम के रूप में हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नीतीश ने कहा कि तेलंगाना सरकार मदद कर रही है और मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए दे रही है। बिहार सरकार भी मृतकों के शवों को राज्य में लाने के खर्च के भुगतान के साथ 2 लाख रुपए मुआवजा देगी।फायर ब्रिग्रेड के पास सुबह 3.55 बजे फोन आया। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग पर काबू पाने में 3 घंटे लग गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों के मुताबिक मजदूर खुद को इसलिए नहीं बचा सके क्योंकि गोदाम में सिर्फ एक घुमावदार सीढ़ी थी, उसमें से केवल एक ही व्यक्ति कमरे से बाहर कूदकर भागने में कामयाब रहा।

