बिहारवासियों को लगा झटका, एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में बड़ा उछाल
पटना। बिहारवासियों को बड़ा झटका लगा है। कामर्शियल सिलेंडर की कटेगरी में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 276.50 रुपये, जबकि 47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 691.00 रुपये बढ़ा दी गई है। 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 15.50 रुपये बढ़ गई है। नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।
फैक्ट फाइल
19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 2228.00 रुपये से बढ़कर 2504.50 रुपये यानि 276.50 रुपये की वृद्धि की गई है।
47 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 5563.00 रुपये से बढ़ाकर 6254.00 रुपये कर दी गई है यानि 691.00 रुपये की वृद्धि की गई है।
10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 738.00 रुपये से बढ़कर 753.50 रुपये हो गई यानि 15.50 रुपये की वृद्धि की गई है।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)