बिहार के वैशाली में बड़ा हादसा, करंट लगने से 9 कांवरियों की मौत, 6 घायल
अनूप कुमार सिंह
पटना।बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली के हाजीपुर में देर रात हुए हादसे में 9 कांवरियों की मौत हो गई। 6 कांवरियां घायल हैं।जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की स्थिति काफी चिंताजनक बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि वैशाली के कुछ कांवरिया पहलेजा से गंगाजल लेकर सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ पर जलार्पण करने जा रहे थे। इन कावरियों के पास बैंड बाजा व डी जे भी था। हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में कांवरियों का डी जे वाला हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने हल्ला हंगामा भी किया।
मृत कांवरियों में रवि कुमार, राजा कुमार ,नवीन कुमार, अमरेश कुमार अशोक कुमार ,चंदन कुमार ,कालू कुमार ,आशीष कुमार शामिल है। वैशाली के एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वारदात रविवार की रात 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच की है।

