नवनिर्मित गौ परिक्रमा मंदिर सुकूरहूटू मे हुआ भजन संकीर्तन
गौ माता सेवा समिति रांची के द्वारा सुकरहुटू कांके गौशाला मे श्री गोपाल प्रभु का नवनिर्मित गौ परिक्रमा मंदिर मे भजन- संकीर्तन एवं लक्ष्मी स्वरूप गौ माता का पूजा अर्चना एवं गौ सेवा की गई। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों ने अपने सुमधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय एवं कृष्णमय बना दिया। गौ माता सेवा समिति ने जनसेवा एवं मीडिया के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए संजय सर्राफ को श्री कृष्ण प्रभु की तस्वीर व प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज ने संजय सर्राफ की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री सर्राफ ने अपने सामाजिक कार्यों एवं मीडिया के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि सुकुरहुटू कांके गौशाला मे नवनिर्मित गौ परिक्रमा मंदिर मे गौ माता के साथ श्री गोपाल प्रभु की मूर्ति स्थापित की गई है जो कि रांची जिले मे इस तरह की पहली भव्य मंदिर है। उन्होंने भक्त जनों से आग्रह किया है। श्री कृष्ण प्रभु का दर्शन करने एवं गौ सेवा करने मंदिर अवश्य पधारे एवं भगवत कृपा पात्र होने का सौभाग्य प्राप्त करें। कार्यक्रम में श्री गोपाल प्रभु का भव्य श्रृंगार, सामूहिक आरती एवं प्रसाद भोग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजकुमार गाड़ोदिया, समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज, सचिव मुकेश पोद्दार, अशोक गाड़ोदिया, रविकांत सुल्तानिया, ललित पोद्दार, विष्णु सोनी, राजू तोदी, मनोज बगड़िया, दिलीप जालान, बसंत मुरारका, तुषार अग्रवाल, अनिता बजाज, ममता पोद्दार, अंजना गाड़ोदिया माधुरी गाड़ोदिया, सुनीता मोदी, संगीता मुरारका के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

