डीएवी बरियातू के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन, 44 छात्रों को साइंस में 90 फीसदी से अधिक अंक मिले
रांचीः सीबीएसइ के 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में डीएवी बरियातू के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 12 वीं में साइंस में सफल छात्रो का प्रतिशत 99.63 फीसदी रहा। कुल 275 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 44 छात्रों को 44 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। कॉमर्स मे 97.72 फीसदी रिजल्ट रहा। 13 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। वहीं कला संकाय में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। दो छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। वहीं 10 वीं की परीक्षा में 59 छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। संस्कृत में एक, गणित में चार, साइंस में दो , एसएसटी में एक और एआई में एक छात्र को 100 में 100 अंक मिला है। प्राचार्य श्री विनय कुमार पाण्डेय ने सफल विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। यह परिणाम सभी के समग्र प्रयास का परिणाम है।

