बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
खूंटी:जिले में 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए, इनमें रंगोली व चित्रांकन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अभियान के तहत सहियाओं के द्वारा रैली निकाली गई। मौके पर जिले के सिविल सर्जन श्री नागेश्वर मांझी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत में निरंतर घट रही महिलाओं की जनसंख्या के अनुपात को संतुलित करने के साथ-साथ उनके हक एवं अधिकारों की पूर्ति करना है। भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्रदत्त अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, समान सेवा का अधिकार तथा सम्मान के साथ जीने के अधिकार को सुनिश्चित करता है। 24 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर के बीच जिले में कुल 22 लड़कियों का जन्म हुआ है। आज इस योजना के तहत बेटियों को एक नई प्रतिभा का विकास एवं बेटियों की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का संचार बहुत तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कानन बाला तिर्की, जिला डाटा प्रबंधक श्वेता सिंह, प्रमुख लिपिक सुनीता दास, जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा सहित सीएचओ, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

