मुरहू प्रखण्ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों मिल रहा ऑन स्पॉट लाभ
खूंटी : मुरहू प्रखण्ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ मुरहू प्रखण्ड के उप प्रमुख अरुण साबू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंदरी , अंचलाधिकाररी शंकर विद्यार्थी , जिला परिषद सदस्य नेलानी देमता ,मुखिया ज्योति ढोढराय ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुआ आवास में लोगो की भीड़ रही. जबकि लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों को मईया सम्मान योजना और अबुआ आवास के लिए फॉर्म भरने में रुचि दिखाई। स्वास्थ विभाग के द्वारा कम में लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य का जांच हुआ । BCG के टीककरण के लिए भी लोगो को जागरूक किया गया ।
वहीँ लोग राशन वितरण प्रणाली के एक दुकानदार की शिकायत भी किया. जिसे जांच के उपरांत उस पर कार्रवाई की बात कही गयी।
उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा मुखिया के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम से आयोजन की शुरुआत की गई जो काफी मनमोहक थी।
अबुआ आवास में मनमानी कि शिकायत लोगों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से की. रोजगार सेवक हड़ताल में रहने के कारण जॉब कार्ड का बितरण और बनाने का काम बाधित हुआ। कैंप में लगभग 400 लोगों का आवेदन विभिन्न विभागों से सम्बंधित प्राप्त हुआ.
अंचल संबंधित समस्या के लिए अंचल अधिकारी ने कहा त्वरित कार्रवाई किया जाएगा ।
कुछ लोगों ने जमीन ऑनलाइन में शिकायत की जिसका समाधान अंचलाधिकारी ने कार्यलय स्तर पर करना सुनिचित किया।

