सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में लाभुकों ने दिए आवेदन
कुमारधुबी । शनिवार को सरकार आपके द्वारा एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत डूमरकुंडा उत्तर पंचायत पहुंचा। जहां फिर से भारी संख्या में लाभुक प्रखंड अधिकारियों के पास आवेदन जमा किए। लेकिन इतने भारी संख्या में प्रखंड अधिकारियों के पहुंचने बावजूद एक इडली वाले की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। इडली वाले ने अपने और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए प्रत्येक दिन की भांति आज भी इडली बेचने निकला था। वह इडली बेचते हुए हर अधिकारियों से मिल रहा था। दरअसल उस इडली वाले के पास एक दस्तावेज था। जिसमें आवास के लिए स्वीकृति मिल चुका है। पर जमीन नहीं रहने के कारण बरसों से प्रखंड के चक्कर लगा रहे थे। पर दुर्भाग्य सरकार आपके द्वारा पहुंचने के बाद भी इडली वाले को समस्या का समाधान नहीं मिला। इडली वाले ने बताया बरसों से आवास आवंटन हो चुका है पर जमीन नहीं रहने के कारण अब तक बाबू लोगों के जी हुजूरी करने के लिए मजबूर है। अब सवाल उठता है क्या भूमिहीन को भूमि देकर आवास बनाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है। अगर है तो यह इडली वाले अब तक बाबुओं के आगे हाथ जोड़ रहे हैं क्यों?