सावन से पहले देवघर एयरपोर्ट से विमान भरेंगे उड़ान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की
देवघर: देवघर वासियों के लिए खुशखबरी है। देवघर एयरपोर्ट से सावन से पहले विमान उड़ान भरने लगेंगे। यह कहना है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार का। गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार देवघर पहुंचे। वहां उन्होंने बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के पुरोहितों ने पहले उनका विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संकल्प करवाया और फिर गर्भगृह ले जा कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करवाया. मीडिया से बातचीत में संजीव कुमार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से जल्द देवघर एयरपोर्ट कोने-कोने के हवाई यात्रियों से गुलजार होने लगेगा. कहा कि वे यहां एयरपोर्ट का काम देखने ही पहुंचे हैं. बहुत जल्द उद्घाटन के साथ सेवाएं शुरू हो जाएंगी. देवघर तीर्थनगरी के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यहां आपार संभावनाएं हैं. एयरलाइंस की ओर से कोने कोने से यहां के लिए उड़ान सेवा प्रदान की जाएगी

