बैंक के अधिकारी केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं आवेदनों के निष्पादन में विशेष अभिरुचि दिखाएं : उपायुक्त
खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति(डीसीसी ) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा केसीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं लाभुकों को स्वीकृत किये गये लोन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
मौके पर उपायुक्त द्वारा केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि केसीसी योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत करने के कार्य को मिशन मोड में करने हेतु पंचायतों में शिविर लगाया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के आयोजन का कार्य 29 जनवरी 2023 से प्रारंभ करें जो दस दिनों तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिसंख्यक लोग कृषि पर आश्रित हैं। इसलिए योग्य लाभुकों को शत् प्रतिशत केसीसी से अच्छादित किया जाना जाना चाहिए। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने के साथ आवेदनों के निष्पादन में विशेष अभिरुचि दिखाएं।
मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारियों द्वारा पुराने योग्य केसीसी खातों के पुनर्गठन के अलावा स्केल ऑफ फाइनांस के आधार पर नए केसीसी के नये आवेदनों को स्वीकृत किया जाना चाहिए।
बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री विनय कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिले के विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे।