बंडा जतरा मेला का मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक राजेश कच्छप ने किया उद्घाटन
रांची: खिजरी विधानसभा क्षेत्र के ओरमांझी बाघिन बंडा में बंडा जतरा समिति और भोक्ता समाज के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित बंडा जतरा मेला का मंत्री सत्यानंद भोक्ता और स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। मंत्री श्री भोगता के मेला में आगमन पर मेला समिति के साथ साथ भोक्ता समुदाय के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंत्री ने कहा कि मेला को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने हेतु आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही क्षेत्र का समुचित विकास भी किया जाएगा। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव और सौहार्द बढ़ता है। हमसब को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण त्यौहार आदि मनाना चाहिए। वहीं स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेला में लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखने की जरूरत है।
इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष अशोक भोक्ता, पारसनाथ भोक्ता, जीवन मुंडा, महेश मुंडा, मुकेश गंझू, महेश यादव, अनुज करमाली समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

