मुहर्रम अत्याचार के खिलाफ़ मुखर होकर खिलाफत करने का पैगाम देता है: बैद्यनाथ राम
लातेहार: मुहर्रम पर बालूमाथ प्रखंड में सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी बालूमाथ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्कूली शिक्षा साक्षरता मध्य निषेद एव उत्पाद मंत्री बैद्यनाथ राम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुहर्रम कमेटी ने उनका एवम जिला अध्यक्ष लाल मोतनाथ शहदेव व अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।मौके पर मंत्री ने कहा कि मुहर्रम अन्याय एव अत्याचार के खिलाफ़ मुखर होकर खिलाफत करने का पैगाम देता है। ईमाम हुसैन के जीवन से सिख लेनी चाहिए। उनके बताएं रास्ते पर चलने से ही समाज में बेहतर माहौल तैयार होगा। ईमाम हुसैन ने यहूदियों की नीतियां का खुलकर विरोध किया इस कारण वे पूरे परिवार के साथ शहीद हो गए।मौके पर जेएमएम ज़िला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ,समाजसेवी मो.मुजमील जी,एसपीडीओ कुमार सत्यम जी,ईश्वर उरांव जी,मो.इरफ़ान ,मो.इमरान जी,अंकित पाण्डेय जी,दीपक कुमार जी समेत हजारों लोग मौके पर मौजूद थे।

