सीवान में एक लाख घूस लेते बड़ा बाबू धराया तो पूर्णिया में बीसीएम 20 हजार रुपए घूस लेते धराया
पटनाः बिहार में दो अलग-अलग जिलों में निगरानी टीम ने दो घूसखोरों को रंगेहाथ दबोचा है। सीवान में निगरानी की टीम ने राजस्व विभाग के प्रधान लिपिक को घूस लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम में जियाउल हक को एक लाख रुपए के साथ दबोचा है। प्रधान लिपिक की गिरफ्तारी समाहरणालय स्थित राजस्व कार्यालय से शुक्रवार की दोपहर को हुई। निगरानी विभाग पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। वहीं पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुशील कुमार को 20 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। ड्यूटी के एवज में 50 हज़ार की मांग की गई थी। बीसीएम सुशील कुमार को उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। शिकायत के बाद निगरानी के आवेदन का सत्यापन किया गया तो सही पाया गया।