बाबूलाल नें सीएम हेमंत पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा, ये सिर्फ़ सौदेबाज़ी करते हैं।इनको झारखंड व देश के आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं
रांचीः बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक फिर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सत्ता के गलियारों में सनसनी फैला दी है। ट्वीट में लिखा है कि आदिवासी व संताल अस्मिता के साथ धोखा व व्यक्तिगत हित की सौदेबाज़ी सोरेन परिवार का इतिहास रहा हैं। पूर्व में भी इन लोगों ने स्वर्गीय संगमा जी को वोट न देकर उस समय के केंद्र सरकार का साथ दिया था। ये सिर्फ़ सौदेबाज़ी करते हैं।इनको #झारखंड व देश के आदिवासियों से कोई सरोकार नहीं हैं। बाबूलाल मरांडी ने यह टवीट द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के सवाल पर किया है। बाबूलाल ने ट्वीट के जरीए साहेबगंज डीसी पर भी निशाना साधा है। कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, चौतरफ़ा संकट का बादल घिरता देख कुछ नौकरशाह अब आपको गंभीरता से न लेकर फिर से लूट-खसोट कर रहे हैं। कुख्यात,बदनाम साहिबगंज ज़िले में प्रशासन,पुलिस,दलालों,गुंडों का गठजोड़ कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा लूट लेने की गरज से पूराने ढर्रे पर काम करने लगा है । बाबूलाल मरांडी ने लिखा है- मैंने आपसे कहा था कि साहिबगंज में खनन लूट से लेकर अवैध जहाजों के परिचालन तक के जानलेवा खेल में वहां के उपायुक्त की सीधी संलिप्तता है, जिन्होंने जहाज डूबने के बाद सीधे झूठ बोलकर माफियाओं को बचाने का प्रयास किया। लेकिन जब आप ही ऐसे लोगों को संरक्षण देंगे तो अंजाम क्या होगा?

