बाबूलाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा खुलेआम जमीन लूटने लगी है सरकार
धनबादः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। कहा है कि झारखंड में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यहां कोयला, लोहा, बालू, पत्थर आदि की तो खुलेआम लूट हो रही है, अब सरकार जमीन लूट में भी शामिल हो गई है। वे गुरुवार को मैथन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतर्कलह में डूबी हुई है और लोगों को ध्यान भटकाने के लिए भाषा विवाद जैसे मुद्दों को खुद छेड़कर वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। कहा कि राज्य में जनता के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा है। सरकार के लोग यहां सिर्फ खनिज संपदा की लूट में लगे हुए हैं। झारखंड सरकार के विधायक से लेकर सहयोगी दल भी नाराज हैं।

