पाटलिपुत्र की धरती पर आगमन हुआ बाबा बागेश्वर महाराज का,भक्तों ने जमकर किया स्वागत
रांची: बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का शनिवार को पाटलीपत्र की धरती पटना में आगमन हो गया। पटना एयरपोर्ट पर भक्तों ने उनका जमकर स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा का काफिला पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश के लिए निकला। इस दौरान रस्ते में श्रद्धालु जगह जगह बाबा का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों खड़े दिखे।
शनिवार की शाम करीब तीन बजे से बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नौबतपुर में कथा का शुभारंभ होगा। यह कथा 17फरवरी तक चलेगा।
गौरतलब है की बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विहार आने से पहले राजद के मंत्री और विधायकों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। लालू के लाल तेज प्रताप ने बाबा को रोकने के लिए डीएसएस सेना का गठन किया था।यही नहीं खुलेआम उन्हें रोकने की चुनौती दी थी। यहीं नहीं बिहार के शिक्षा मंत्री,जाप प्रमुख पापू यादव सहित कई नेताओं ने बाबा के खिलाफ बयानबाजी भी की थी। लेकिन सभी लोगों के विरोध के बावजूद बाबा का आगमन पटना में हुआ। उधर बाबा की सुरक्षा में बिहार में करोड़ों हिंदू सेना किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी। बिहार के एक एक युवा बाबा के समर्थन में कूद चुके थे। भारी संख्या में बाबा के समर्थन में देख विरोधी अपने घर पर ही रहना उचित समझा।

