बीटेक समेस्टर एवं डिप्लोमा की परीक्षा जेजेकॉलेज में हुई शुरू, एक परीक्षार्थी निष्कासित
झुमरी तिलैया – पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आर0आई0टी0 के बी0टेक के समेस्टर एवं डिप्लोमा की परीक्षा मंगलवार से जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में शुरू हुई। यह परीक्षा 18 अक्टुबर तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक शलैन्द्र कुमार ने बताया कि 4 पाली मंे परीक्षाएं ली जा रही है। पहले दिन बी.टेक समेस्टर 2 की परीक्षा 9ः30 बजे से 12ः30 बजे मेें 72 छात्रों में 1 छात्र अनुपस्थित रहा जबकि 2 बजे से 5 बजे तक बी0टेक समेस्टर 4 की परीक्षा में 277 में 9. परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं डिप्लोमा समेस्टर परीक्षा 10 से 1 बजे तक संचालित हुई। इसमें 278 छात्रों में 1 छात्र अनुपस्थित रहा। वहीं एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। परीक्षा का निरीक्षण प्रभारी प्राचार्य डॉ मिथलेष उपाध्याय ने निरीक्षण किया और कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करायी जायेगी। वहीं उन्होनें यह भी बताया कि चार वर्षीय स्नातक समेस्टर 1 समसत्र 2023-27 के लिए कक्षाएॅ शुरू हो गयी है और साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होेनंे बताया कि जिस विषय में रिक्त पद है उसमें नामंाकन की प्रक्रिया जारी है। इसमें मुख्य रूप से मनोविज्ञान, दर्षनषास्त्र प्रतिष्ठा आदि शामिल है।